Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

वार्ड 52 दर्रीखार 01 की छोटी-बड़ी सभी समस्याओ का हो रहा निराकरण…

आकाशवाणी.इन

दर्री वार्ड 52 के पार्षद प्रेमचंद ज्वाला पांडे (गोलू पांडे )के अथक प्रयास से फर्टिलाइजर बस्ती के छोटे-बड़े एवं पुरानी मांग अब जाकर पूरी हो रहे हैl सालों से यह समस्या बनी हुई थी लोगों के पानी निकासी की समस्या बारिश के समय अत्यधिक होती है, लोगों के घरों में बरसात का पानी चला जाता था बरसात के मौसम में बारिश होने से गालियों में पानी का ठहराओ रहता था जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को आने-जाने के समय काफी दिक्कतों का सामना भी पड़ता था अब नाली ओर सड़क के निर्माण से लोगों को बहुत राहत मिलने वाली है l

जिसे वार्ड 52 के पार्षद ने चुनाव के समय अपने प्रमुख वादों में शामिल किया था और अब श्री पांडेय इसे अपने कार्यकाल के बचे दिनों के अंदर पूरा करने का प्रयास कर रहे है l लगभग 53 लख रुपए की लागत से 300 मीटर आरसीसी नाला का निर्माण कार्य हुआ है।

जिससे वहां के लोगों को वर्षों पुरानी समस्या से मुक्ति मिली लोगों ने इस कार्य के लिए वार्ड पार्षद का आभार व्यक्त किया।