Saturday, June 28, 2025
AccidentCHATTISGARH

कटहल से भरी वाहन से बेशकीमती लकड़ी जब्त, तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर/आकाशवाणी.इन

जिले के जंगलों से बेशकीमती इमारती लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है. तस्कर कटहल के नीचे लकड़ियों को छिपाकर झारखंड ले जा रहे थे. इस बीच चांदो पुलिस ने वाहन रोककर पूछताछ की. तलाशी के दौरान कटहल के नीचे से 20 लकड़ी की सिल्ली बरामद की गई.पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा तस्कर जंगल के रास्ते फरार हो गया है. पूरा मामला बलरामपुर के चांदो थाना क्षेत्र का है. चांदो पुलिस को मुखबिर से लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस गाड़ियों को रोककर तलाशी ले रही थी.

इस दौरान एक वाहन को पुलिस ने रोका. वाहन में ऊपर तो कटहल था लेकिन नीचे इमारती लकड़ी की 20 सिल्ली थी. पुलिस ने मामले में एक तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं, दूसरा आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में है. साथ ही चांदो पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.