Sunday, August 3, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

वार्ड क्र. 20 में महापौर ने सड़क डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 20 एवं 21 के अंतर्गत आजाद चौक से लेकर सरस्वती शिशु मंदिर तक की आंतरिक सड़क का डामरीकरण का कार्य कराये जाने हेतु महापौर राजकिशोर प्रसाद ने डामरीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर कार्य शुभारंभ कराया.
इस मौके पर महापौर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के लगातार प्रयासों से कोरबा शहर तथा निगम के उपनगरीय क्षेत्रो के साथ-साथ कोरबा जिले की मुख्य सड़कों का पूर्व में कायाकल्प करने के उपरांत अब शहर के अंदर स्थित बस्तियों के आंतरिक सड़कों का डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत कोरबा शहर के सभी प्रमुख मार्गो व आवासीय तथा व्यवसायिक क्षेत्रों की सडकों की डामरीकरण, सड़कों का नवीनीकरण व जीर्णोद्धार के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए हैं, जो निरंतर जारी हैं। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़क संबंधी समस्याओं का सम्पूर्ण निदान किया जा रहा है.
भ्रमण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, नारायण दास महंत
बंटी शर्मा, मोहम्मद शाहिद खान, सुभाष राठौर, ज्ञानेश्वर, बाबू राव, शरद यादव, तुलेश श्रीवास एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.