हमले का षड्यंत्र रच रहे आईएसआईएस के तीन बदमाश जबलपुर से गिरफ्तार, एनआईए की कार्यवा
भोपाल/आकाशवाणी.इन
एनआइए ने जबलपुर में बड़ी कार्रवाई कर आइएसआइएस से जुड़े तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एनआइए और मध्य प्रदेश एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में 13 स्थानों पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया। इनके नाम सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद हैं। इनके पास से धारदार हथियार, जिहादी प्रचार सामग्री, कारतूस, डिजिटल उपकरण आदि बरामद किए गए हैं।जांच में पता चला है कि ये हिंसा और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार, गोला-बारूद आदि खरीदने का प्रयास कर रहे थे। तीनों* आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को भोपाल में एनआइए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ के लिए उन्हें तीन जून तक जांच एजेंसियों की रिमांड पर सौंप दिया गया है।एक आरोपित मोहम्मद आदिल खान पिछले वर्ष अगस्त में एनआइए के रडार पर आया था। बीती 24 मई को उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया था। उस पर आरोप है कि वह और उसके सहयोगी आइएसआइएस के इशारे पर भारत में हिंसक आतंकी हमले के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से षड्यंत्र रच रहे थे। आरोपित स्थानीय मस्जिदों और घरों में बैठक कर आतंक फैलाने की योजना बनाते थे।जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपित अत्यधिक कट्टरवादी हो गए थे। जिहाद के लिए वे धन इक_ा करने से लेकर आइएसआइएस की प्रचार सामग्री लोगों तक पहुंचाने, युवाओं का ब्रेनवाश कर उन्हें संगठन से जोडऩे और हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गोला-बारूद तक खरीदने का प्रयास कर रहे थे।
एनआइए ने समय रहते उनके षड्यंत्र का भंडाफोड़ कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता अहदुल्ला उस्मानी के घर छापे से पूर्व इस बात पर भी विचार-विमर्श किया गया कि कहीं विरोध का सामना न करना पड़ जाए। इसके बाद कार्रवाई के लिए देर रात का समय तय किया गया।
