Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़स्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 11 संक्रमित मरीज.

रायपुर/आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1723 सैंपलों की जांच में 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये मरीज छह जिलों से मिले हैं। इनमें महासमुंद, बिलासपुर व दुर्ग से 1-1, बालोद से 2 तथा रायपुर व बलौदाबाजार से 3-3 कोरोना संक्रमित पाए गए. बाकी जिलों में कोराना का कोई नया मामला नहीं आया है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.64 प्रतिशत है. प्रदेश में इस समय 124 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में चल रहा है.