Sunday, August 3, 2025
Accidentकोरबा न्यूज़

दर्दनाक: एक साथ 23 मवेशियों की मौत से सिहर उठा कोरबा का ये गाँव

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

नौतपा शुरू होते ही शुक्रवार की सुबह एकाएक मौसम में बदलाव हुआ और आंधी गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बीच पेड़ के नीचे झुंड़ में खड़े बेजुबाँ मवेशी तेज गरज चमक के साथ मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. एक साथ 23 मवेशियों दर्दनाक मौत होने से पूरा गाँव सिहर उठा है.

मवेशियों पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली

कोरबा विकासखंड अंतर्गत बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक साथ 23 मवेशियों की मौत हो गई है। बड़ी तादात में मवेशियों की मौत से ग्रामीण सिहर उठे हैं. बताया जाता है कि यह सभी मवेशी खुले में चारा चरने के लिए गए हुए थे। इस दौरान बारिश होने पर झुंड़ में मवेशी एक पेड़ के नीचे रुके हुए थे। पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और सभी 23 मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे तत्काल दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार सोनपुरी में इस घटना के बाद ग्रामीण सकते में हैं। 23 मवेशियों की मौत हो जाने से ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मौसम में अचानक बदलाव से जहां मवेशियों की मौत हुई है तो वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गई.