लाख तोड़ते पेड़ से गिरकर ग्रामीण की हुई मौत
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
लाख निकालने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक ग्रामीण असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे में गंभीर रुप से घायल ग्रामीण को जब घंटो इंतजार करने के बाद भी सरकारी मदद नहीं मिली, तब किराए के वाहन से उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि समय पर अगर एंबुलेंस की सहायता मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
