पाली विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने जनचौपाल में सुनी लोगो की समस्या
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले के ग्राम पंचायत मड़ई के आश्रित मोहल्ला भूडूपानी तथा मोहल्ला कोदवारी हाथी प्रभावित क्षेत्र में पाली-तानाखार क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने जन चौपाल लगाकर जनताओं की समस्याएं सुनी, जनता ने वनाधिकार पत्र की मांग की जिसे तत्काल विधायक ने एसडीएम फोन कर समस्या का निवारण जल्द कराने का निर्देश दिए, ग्राम पंचायत मड़ई के मोहल्ला भूडूपानी में घनश्याम कुजूर के मकान को हाथियों ध्वस्त कर दिया है जिसका तत्काल मुआवजा दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारयों को निर्देश दिए, ग्रामीण जनों की मांग करने पर 2 लाख रुपए विधायक मद से तथा 3 लाख रुपए डीएमएफ मद की राशि, कुल 5 लाख रुपए का मंच निर्माण कराने का घोषणा की, हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट की मांग करी जिस पर 5 नग स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की गयी, इसके पश्चात विधायक ने ग्राम पंचायत मड़ई के ही आश्रित मोहल्ला कोदवारी पारा में जन चौपाल सुने लगा लोगों की समस्याएं जानी, ग्रामीणों ने बिजली, पानी, तथा हाथी प्रवाहित क्षेत्र होने के कारण एक भवन का मांग की जिस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को जल्द समस्या का निराकरण कराने निर्देश दिए.
ग्रामीणों को एक सामुदायिक भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया, ग्रामीणों ने सन् 2017-18 की निर्माणाधीन प्राथमिक शाला भवन को जल्द पूरा कराने की मांग की, जिस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा कराने की निर्देश दिए, ग्रामीणजनों की मांग पर विधायक ने 2.50 लाख रुपए की विधायक मद से मंच निर्माण कराने का घोषणा किए एवं ग्राम के कक्षा 10वी एवं 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने बच्चों को बधाई दी.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजूर, युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे, कांग्रेस के कार्यकर्ता अनिल भगत, चंद्रिका प्रसाद, सम्भवन बिंझवार सहित अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.
