मानिकपुर खदान से पुराने स्क्रेप की बड़ी मात्रा में हुई चाेरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
एसईसीएल के मानिकपुर खदान में एक माह के दाैरान बड़ी मात्रा में स्क्रैप की चाेरी हाे चुकी है। सुरक्षा विभाग के प्रभारी की रिपाेर्ट पर मानिकपुर पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है। सिटी काेतवाली, मानिकपुर चाैकी अंतर्गत एसईसीएल के मानिकपुर खदान में पिछले महीने चाेराें द्वारा पुराना स्क्रेप व ड्रिल बीट की चोरी कर ली गई. सूचना मिलने पर मानिकपुर खदान के सुरक्षा उप निरीक्षक विजय देवड़ा मौके पर पहुंचे और चोरी गए सामान की लिस्ट बनाकर मानिकपुर चाैकी में रिपाेर्ट लिखाई है. पुलिस ने मामले में चाेरी का केस दर्ज कर लिया है.
