Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

ग्राम जातामाटी व ढोढ़ाबहार में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते 5 मकानों को किया ध्वस्त

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले में वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी कटघोरा वनमंडल के हाथी प्रभावित केंदई व पसान रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है। यहां बड़ी संख्या में सक्रिय हाथियों के झुंड ने केंदई रेंज के दो गांवों जातामाटी व ढोढ़ाबहार में उत्पात मचाते हुए 5 ग्रामीणों के मकानों को ढहा दिया जिससे वे बेघर हो गए.
जानकारी के अनुसार पसान रेंज में 9 तथा केंदई रेंज के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में 34 हाथी घूम रहे हैं। इन्हीं में से लालपुर में मौजूद 21 हाथी जंगल से बाहर निकलकर जातामाटी व ढोढ़ाबहार गांव पहुंच गए। अचानक पहुंचे हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर कहर ढाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथियों ने जातामाटी गांव में चार ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाते हुए बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। जिससे घुरन साय, प्रेमलाल, शिव प्रसाद, शिव वचन का परिवार बेघर हो गया है। वहीं ढोढ़ाबहार में अमान सिंह के घर को भी निशाना बनाया गया। हाथियों ने उसके घर को भी तोड़ दिया है। इतना ही नहीं वहां रखे चावल, धान व अन्य अनाज को भी चट कर दिया। हाथियों द्वारा रात में लालपुर क्षेत्र के दो गांव में उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों द्वारा किये गए नुकसान का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। क्षेत्र में हाथियों द्वारा बड़ी संख्या में घर तोड़े जाने से ग्रामीण दहशत में हैं.