Sunday, August 3, 2025
मध्यप्रदेश

कांग्रेस डूबता जहाज है: बीजेपी नेता

एमपी/ आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय भाजपा पार्टी को अलविदा कह दिया है। वहीं बीजेपी के नेता अब भी कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक मंत्री रामखेलावन पटेल कांग्रेस को डूबता जहाज बता रहे हैं. मंत्री पटेल का कहना है कि कांग्रेस नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वहीं नंद कुमार साय के पार्टी छोड़ने पर मंत्री रामखेलावन पटेल ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। मंत्री का कहना है कि इस बारे में शीर्ष नेतृत्व ही जवाब दे सकता है। यही नहीं मंत्री राम खेलावन ने कहा कि पार्टी छोड़ने की वजह उनसे पूछी जाए तो बेहतर होगा.