Monday, August 4, 2025
मध्यप्रदेश

अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है, आगे आगे देखिये होता है क्या, पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा बयान

एमपी/सीजी/ आकाशवाणी.इन

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले पार्टियों में दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीजेपी के दिग्गज नेता नंदकुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के हाथ से हाथ मिलाया है। इसको लेकर पड़ोसी राज्य एमपी में हलचल मची हुई है.

नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह तो अभी सिर्फ ट्रेलर है आगे आगे देखिए होता है क्या. इस दौरान जब उनसे मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेताओ के संपर्क में होने की बात कही गई तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमें अच्छे कार्यकर्ताओं की जरूरत है थके हुए नेताओ की नहीं.