Sunday, August 3, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़

NTPC प्लांट में चाेरी करते ठेका कर्मी को सीआईएसएफ ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

एनटीपीसी प्लांट में रात काे एक ठेका कर्मी को केबल काटकर चाेरी करते हुए सीआईएसएफ की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा हैं की एनटीपीसी प्लांट में मेसर्स एसआर इलेक्ट्रिक्लस नामक ठेका कंपनी कार्यरत है, जिसमें दिलहरण यादव नामक व्यक्ति कार्यरत है.
जानकारी के अनुसार वह यूनिट 7 में एम्पल्स ट्यूब (काॅपर केबल) चाेरी कर रहा था। उसी दाैरान सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 5 मीटर कटा हुआ केबल पकड़ा गया। पूछताछ में उसने एम्पल्स ट्यूब काटना स्वीकार कर लिया। सीआईएसएफ ने पकड़े गए ठेका कर्मी काे दर्री थाना ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.