Sunday, August 3, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई से थर्राए जिले के कबाड़ी, यार्ड से फिर 150 टन कबाड़ जप्त

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को कुआभट्ठा स्थित एक यार्ड में पुलिस की टीम ने छापा मारकर 60 लाख रुपए कीमत के 150 टन कबाड़ को जब्त किया है। इससे पहले ट्रांसपोर्टनगर के एक यार्ड में इतनी ही मात्रा में कबाड़ जब्त हुआ था.

पुलिस के मुताबिक मानिकपुर चौकी अंतर्गत कुआभट्ठा में एक यार्ड में बड़ी मात्रा में कबाड़ होने और उसे खपाने के लिए ले जाने की जानकारी मिली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम ने यार्ड में छापा मारा, जहां देखरेख करने वाला कर्मी शिवशंकर पटेल निवासी दुरपा रोड फोकट पारा मिला । यार्ड की तलाशी लेने पर वहां करीब 60 लाख रुपए कीमत का 150 टन कबाड़ मिला। सिविल लाइन से चोरी हुए लोहे के पाइप भी वहां मिले। मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नहीं मिलने पर चोरी का माल होने के संदेह में कबाड़ जब्त कर लिया गया.