राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
30 अप्रैल रविवार को वार्ड 31 दादरखुर्द के बांसबाड़ी दशहरा मैदान के पास प्रातः 10ः30 बजे एवं पॉवर हाउस रोड में सुनालिया पुल, पानी टंकी, सिटी सेंटर के पीछे प्रातः 11ः30 बजे 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र निर्माण का भूमिपूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों सम्पन्न होगा.
कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर, वार्ड पार्षद, एल्डरमेन, विद्युत विभाग के अधिकारीगण विशिष्ट अतिथि होंगे। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस कार्यालय प्रभारी सुरेश कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को उपस्थित होने सादर आग्रह किया है.
