छत पर डिश एंटीना लगाते समय करंट लगने से युवक की हुई मौत
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
दर्री क्षेत्रके अयाेध्यापुरी वार्ड में छत पर डिश एंटीना सेट करने चढ़ा युवक ऊपर से गुजरी 33 के.वी. लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने से वह फेंकाकर नीचे गिरा। अंदरूनी चाेट लगने से उसकी माैत हाे गई। बेमेतरा जिला निवासी युवक दिलहरण पाटले (27) दर्री क्षेत्र में मजदूरी करने आया था, जाे अयाेध्यापुरी वार्ड में अपने साथियाें के साथ रहता था.
वह मकान की छत पर लगे डिश एंटीना काे सेट करने चढ़ गया, जहां ऊपर से गुजरी 33 के.वी. हाईटेंशन लाइन के संपर्क में वह आ गया। इससे तेज आवाज के साथ करंट लगने से वह फेंकाकर मकान से नीचे गिरा। उसे लाेगाें ने एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घाेषित कर दिया गया। मामले में दर्री पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
