Saturday, August 16, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

चोरी की मोटर सायकल बेंचने ग्राहक तलाश करते युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले एक कथित युवक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल के ग्राहक तलाश करते उक्त कथित युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक नग पुरानी मोटर सायकल बरामद की है.
जानकारी के अनुसार 02 अप्रैल को जरिये मुखबीर सूचना मिली की पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा निवासी एक युवक चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सुनालिया पुल कोरबा के पास जाकर मुखबीर के बताये युवक को घेराबंदी कर पकड़े युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भंटगांव, थाना- भंटगांव, जिला- सांरगढ़, हा.मु. पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा का रहने वाला बताया.
उक्त युवक के पास एक हीरो होंडा कंपनी की स्प्लेंडर मोटर सायकल बरामद की गयी। जिसके संबंध में वाहन का आर.सी. बुक व अन्य दस्तावेज मांगने पर उक्त मोटर सायकल को शिवरीनारायण जिला-जांजगीर/चांपा मेला ग्राउंड से चोरी करना बताया तथा मोटर सायकल के ओरिजनल रजिस्ट्रेशन नंबर को बदलकर दुसरी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था.
आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्त सबूत पाये जाने से उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.सं. / 379 भा.द.वि. का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है. उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. टंकेश्वर यादव, आर. चन्द्रकांत गुप्ता व आर. सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही.