Monday, August 18, 2025
CHHATTISGARH

पर्यटन स्थल के कैंटीन में पहुंचा common Cat snake, सांप को देखते ही डर के भागे लोग

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 17 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में स्थित सतरंगा पर्यटन स्थल में उस समय लोग डर से कांप गए जब कैंटीन में लगे AC में एक अजीबों गरीब सांप दिखाई दिया, यहां प्रति दिन के भाती लोग खूबसूरत नजारे को निहारने के साथ आनंद के लिए पहुंचे थे और रेस्टोरेंट में खाने के लिए बैठें थे तभी कुछ पर्यटकों की नज़र एसी में पड़ी तो लोग खाना छोड़ उस जगह से बाग खड़े हुए, इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया और बताया गया की एक अजीबों गरीब दिखने वाला सांप सतरंगा पर्यटन स्थल के कैंटीन में AC बैठा हैं.

जिसके कारण पर्यटन डरे हुए हैं जिस पर जितेंद्र सारथी ने थोड़ी देर में टीम को भेजने की बात कही तब तक नजर रखने को कहा साथ ही दूरी बनाए रखने को भी कहा आखिरकार कुछ घंटों बाद रेस्क्यु टीम के सदस्य राकेश और राजू सतरंगा पहुंचे और बड़ी सावधानी से सांप को AC से बाहर निकाला साथ ही सभी को बताया गया कि यह सांप common cat snake हिंदी में सामान्य बिल्ली सांप कहते हैं फिर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सांस लिया और रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

जितेंद्र सारथी ने बताया आम तौर पर लोग सांपों को पहचान नहीं पाते जिसके कारण बहुत ज्यादा डर जाते हैं, जब की ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते जानकारी के अभाव में लोग डर जाते हैं, जब भी ऐसा कोई सांप दिखे उसको मारे नहीं बल्कि हमारी संस्था को सूचित करें ताकि लोगों को बचाने के साथ खूबसूरत ऐसे जीवो को हम बचा पाने में कामयाब हो सके.