पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भाई-बहन के अपार स्नेह एवं अटूट विश्वास का प्रतीक महापर्व रक्षाबंधन की दी बधाई
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 08 अगस्त 2025/ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबावासियों को भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भाई-बहन के अपार स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक महापर्व रक्षाबंधन का यह पर्व कोरबावासियों के जीवन में सौभाग्य लाए तथा समाज में सौहार्द व सहयोग की भावना को और मजबूत करें। कोरबा में सभी बहनों का मान-सम्मान बढ़े यही ईश्वर से प्रार्थना है। श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रक्षाबंधन का महापर्व भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्यौहार है यह पर्व कर्तव्य एवं सामाजिक एकता का प्रतीक है। रक्षाबंधन का पर्व समाज व परिवार में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य करता है.
