CG NEWS : पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल से मिलने पहुंचे सचिन पायलट…
आकाशवाणी.इन
रायपुर, 26 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर के सेंट्रल जेल पहुंचे। जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, पायलट सुबह 8:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सह प्रभारी जरिता लेतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने 22 जुलाई को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर 4 अगस्त तक रायपुर जेल भेज दिया है। इससे पहले ED ने चैतन्य से 5 दिन तक पूछताछ की थी। ED के वकील सौरभ पांडेय ने कहा कि एविडेंस के मुताबिक शराब घोटाले से चैतन्य बघेल के तार जुड़े हुए हैं और इसी आधार पर उनके घर पर छापेमारी की गई.
पूछताछ में चैतन्य से सही जवाब नहीं मिले। जांच के लिए कस्टडी की आवश्यकता थी, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है। अगर कोई आरोप लगा रहा है तो वह उचित नहीं है.
