कोरबा मे मुर्गा रोटी खाई, पैसे कम देने पर हो गई लडाई…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 15 जुलाई 2025/ जिले के हरदीबाजार बस स्टैंड के समीप स्थित सांई भोजनालय में उतरदा रेलबडरी के संजय कश्यप और नेवसा ओझापारा के राजेंद्र पोर्ते ने होटल में मुर्गा रोटी का ऑर्डर दिया। 60 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से दोनों को कुल 120 रुपए का बिल पे करना था लेकिन खाना खाने के बाद दोनों ने 50-50 रुपए देने की बात कही. इसी बात को लेकर जब होटल संचालक ने कम पैसे देने पर असहमति जताई और दूसरे ग्राहक की सेवा में लग गए, तभी एक युवक ने पीछे से चम्मच से अशोक के सिर पर वार कर दिया। अशोक की पत्नी कृष्णा जायसवाल ने बीच-बचाव की कोशिश की। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए.
दोनों आरोपीयों ने धमकी दी कि थाने में रिपोर्ट किया तो जान से हाँथ धो बैठोगे, घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे दोनों आरोपियों मे से एक आरोपी को कॉलेज चौक के पास से स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
