Tuesday, August 5, 2025
छत्तीसगढ़

चीख चीख कर कर रहा है हसदेव नदी पर निर्मित पुल… मुझमे दरार आ गई है, अनहोनी से पहले कोई मरम्मत करा दो भाई…

आकाशवाणी.इन

कोरबा,15 जुलाई 2025/ कोरबा जिले के कुदुरमाल के पास हसदेव नदी पर निर्मित पुल मानो अपनी दुर्दशा पर चीख चीख कर कह रहा कि मुझमे दरार आ गई है, कोई मरम्मत करा दो भाई कहीं कोई अनहोनी न हो जाए. तस्वीर मे साफ तौर पुल के निचले हिस्से में दरार नज़र आ रही है.  पुल की रेलिंग भी कई जगह से टूट गई है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। इस पुल से दिन रात भारी वाहनों की आवाजाही के साथ ही चारपहिया वाहन व बाइक से भी लोग गुजरते हैं.

पुल को मरम्मत की जरूरत है, लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। कुदुरमाल, उरगा समेत आसपास गांवों के लोगों की आवाजाही के साथ ही चांपा, कोरबा, कनकी, पंतोरा, सीपत, बलौदा-बिलासपुर को जोड़ने वाला जिले का प्रमुख मार्ग भी है। कोयला लोडेड भारी वाहन भी पुल से गुजरते हैं.

पुल की रेलिंग टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। रेलिंगविहीन जगह पर भारी वाहन या अन्य हल्के वाहन के अनियंत्रित होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए, पुल की मरम्मत और रेलिंग की तत्काल मरम्मत की जरूरत है.