डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर “अखंड भारत” संकल्प के साथ लखनलाल देवांगन व गोपाल मोदी ने अर्पित की भावपूर्ण पुष्पांजलि
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 06 जुलाई 2025/ भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और “अखंड भारत” के प्रबल संवाहक परम् श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती के अवसर पर रविवार को ताप विद्युत गृह परिसर स्थित प्रतिमा स्थल पर भव्य पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित जनसमूह ने “अखंड भारत” के निर्माण का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार और योगदान
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति के वह प्रखर विचारक थे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए “एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे” का नारा दिया। वे भारत के पहले उद्योग मंत्री के रूप में राष्ट्र के औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने वाले नेताओं में भी गिने जाते हैं। उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्रभक्ति आज भी हर देशभक्त को प्रेरणा देती है.
मुख्य अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें.
भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा, “डॉ. मुखर्जी का एकात्म मानववाद का विचार और अखंड भारत का संकल्प आज भी उतना ही प्रासंगिक है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा हुआ है.”
अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्यों में डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में किए गए संघर्ष और योगदान को याद किया और कहा कि उनके विचार आज भी देश को नई दिशा देने में सक्षम हैं.
राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा आयोजन स्थल
अंत में सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष कर राष्ट्रभक्ति का वातावरण निर्मित किया.
विशिष्टजन व कार्यकर्ताओं की सहभागिता
इस अवसर पर पूर्व महापौर योगेश लंबा, सतविंदर पाल बग्गा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, पुनीराम साहू, प्रकाश अग्रवाल, ज्योति वर्मा, मंडल अध्यक्ष दिलेंद्र यादव, सत्यम दुबे, अर्चना, स्वाति कश्यप, श्रीधर द्विवेदी, लक्ष्मण श्रीवास, जगदीश श्रीवास, सह मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा, मुन्ना साहू, धर्मपाल सोलंकी, मिलाप राम बरेठ सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को राष्ट्रपुरुषों के विचारों और बलिदानों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है.
