Monday, August 4, 2025
कोरबा न्यूज़

विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने गेवरा बस्ती में किया देवी भागवत कथा का श्रवण

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

गेवरा बस्ती में सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह एवं समस्त गेवरावासियों की ओर से दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्र के पावन पर्व में दिव्य श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया गया। कथा में चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर कथा व्यासपीठ से आचार्य प्रणव महराज ने सभी भक्तों को शुंभ-निशुंभ रक्तबीज वध की कथा सुनाई.
इस कथा श्रवण करने का पुण्य कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भी उठाया। श्री कंवर ने महराज को श्रीफल भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया और कथा श्रवण करने पहुंचे श्रद्धालुओं व आयोजक महिला स्व-सहायता समूह को आयोजन के लिए प्रसंसा करते हुए अभिनंदन किया। कथा में सह आचार्य के रूप में वैदिक पंडित सतीश लक्ष्मी नारायण मिश्र पिसौद और अपने मधुर वाणी से देवेंद्र साहू माता के भजन गाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कथा श्रवण करने क्षेत्र व आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.