Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़

बरसात शुरू होते ही रेत खनन पर रोक, खनिज विभाग ने जारी किया आदेश…

आकाशवाणी.इन

रेत के दामों में तेजी के आसार, निर्माण कार्यों पर पड़ेगा असर

रायपुर, 16 जून 2025/ छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य सरकार ने सभी रेत खदानों पर रोक लगा दी है। खनिज विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेश में 15 अक्टूबर तक रेत खनन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद ही दोबारा खनन की अनुमति दी जाएगी। खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में नदियों में जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे खनन करना खतरनाक और अवैध माना जाता है। साथ ही इससे नदी तटों का कटाव और पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचता है.

इस रोक के बाद रेत के दामों में तेजी आना तय माना जा रहा है। वहीं जिन इलाकों में निर्माण कार्य जारी है, वहां रेत की कमी के चलते काम की रफ्तार भी धीमी पड़ने की आशंका है। खनिज विभाग ने सभी ठेकेदारों और खननकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त करने और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि हर साल बरसात के दौरान 4 महीने के लिए छत्तीसगढ़ की सभी रेत खदानें बंद कर दी जाती हैं। यह नियम जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए बनाया गया है.