कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट के नेतृत्व विकास मिशन की हुई घोषणा, हरीश परसाई रामपुर विधानसभा के बनाये गए समन्वयक
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में एससी/एसटी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नेतृत्व विकास मिशन (LDM) विधानसभा समन्वयकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से जारी किया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी. वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के सभी आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18 समन्वयकों की नियुक्तियां की है, जिसमे रामपुर विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) में हरीश परसाई को समन्वयक नियुक्त किया गया है.
श्री परसाई की नियुक्ति से रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। श्री परसाई की नियुक्ति पर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, फूल सिंह राठिया, सांसद प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, रामभरोष राठिया, सरमन सिंह, मनबोधी, प्रमोद राठौर, हरकुमारी बिंझवार, दौलत राठिया, अशोक सिंह, संतराम, हरीश राठौर, प्रमोद राठौर, के.के. जायसवाल, मान सिंह राठिया, प्रह्लाद सिदार बरपाली, घासी गिरी गोस्वामी, उमेद सिंह राठिया कोलगा, महत्तर दास, प्रकाश दास महंत, शांति स्वरूप, अजीत दास महंत, शंकर राठिया, राम सिंग राठिया, बहादुर राठिया, कुमार सिंग राठिया, सुरेंद्र राठिया, प्यारी लाल राठिया, रामायण राठिया, अशरफ खान जिला जनपद सदस्य गोदावरी, प्रमोद राठौर, कमला राठिया, नीलमा धृतलहर, हरेश कंवर, विक्की कंवर, सुनीता कंवर, सबीना बगम, नर्मदा राजवाड़ी, सहस राम कौशिक, संतोष देवांगन, डोरेलाल सोनी, डोमिन चौहान, दीना श्याम धार राठिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.
