Tuesday, August 5, 2025
छत्तीसगढ़

CG NEWS : राशन कार्डधारियों से शक्कर के लिए ₹17 की जगह ₹20 ले रहें सेल्समैन, क्या खाद्य विभाग करेगी जांच…

आकाशवाणी.इन

जांजगीर-चांपा, कोरबा, 09 जून 2025/ अधिक दामों में शक्कर की बिक्री से हितग्राहियों को उसकी मिठास फीकी लगने लगी है ग्रामीणों के लिए एक कड़वी हकीकत। जी हाँ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां सरकारी स्कीम के तहत 17 रुपए प्रति किलो में दी जाने वाली शक्कर। गांव के हितग्राहियों को 20 रुपए प्रति किलो में बेची जा रही है। जिससे सेल्समेन के जेब में एक हितग्राही के पीछे 3 रुपए जा रहा है। ग्रामीणों ने मीडिया टीम को बताया कि जब वे 20 रुपए लेकर जाते हैं, तो शक्कर मिलती है। लेकिन खुले पैसे यानी ‘चिल्लर’ नहीं हो तो उनसे पूरे 20 रुपए वसूले जाते हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर यह अतिरिक्त वसूली किसके इशारे पर की जा रही है? जब इस मामले में गांव के सरपंच से जवाब मांगा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी ने फोन पर कहा है कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा की PDS दुकानों में भी यही हाल वर्षों से यथावत है, यहां शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में संचालक हितग्राहियों से शक्कर के लिए 20 रुपए ही लेते हैं. संचालक को हितग्राही सवाल नहीं करते और करते भी हैं तो उन्हें चुपचाप राशन लेने कहा जाता है, खाद्य विभाग की सतत निगरानी नहीं होने से यह सिलसिला बरसो से चला आ रहा है. कोरबा जिले की सभी PDS दुकानों में विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने की आवश्यकता है.

अब देखना ये होगा कि क्या जिले के जिम्मेदार अधिकारी सालों से चली आ रही इस अनियमितता पर कोई ठोस कदम उठाएंगे या फिर यह मामला भी कागज़ों में दफन होकर रह जाएगा.