KORBA : जमनीपाली मोहनम BIG BAZAR के संचालकों पर तीन लाख रुपए का जुर्माना, दो अन्य पर भी कार्रवाई
आकाशवाणी.इन
कोरबा, जमनीपाली के बिग बाजार में मिस ब्रांडिंग के मामले में खाद्य औषधि विभाग द्वारा बनाए गए प्रकरण पर न्यायालय ने 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
जिले में दूषित खाद्य पदार्थ व मिस ब्रांडिंग खाद्य सामान न बिके इसके लिए खाद्य औषधि विभाग द्वारा लगातार शहरी, उपनगरीय व आऊटर क्षेत्र में संचालित दुकान, होटल समेत बड़े प्रतिष्ठानों में पहुंचकर खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जा रही है। सैंपल लेने के बाद रायपुर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। विभाग की टीम ने पिछले दिनों जमनीपाली स्थित मोहनम बिग बाजार से सैंपल लिया था जो जांच में मिस ब्रांडिंग का मिला था। विभाग की टीम ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण बनाकर कटघोरा न्यायालय में पेश किया था। जहां प्रकरण पर सुनवाई करते हुए एडीएम अनुपम तिवारी ने संस्थान पर 3 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। इसी तरह शहर के सुभाष चौक के पास फैक्टरी रेट्स नामक दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर के देवांगन होटल में निरीक्षण के दौरान सबस्टैंडर्ड के प्रकरण बनाकर कोरबा के न्यायालय में पेश किए गए थे। दोनों प्रकरण में एडीएम मनोज बंजारे द्वारा संस्थान के संचालकों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। खाद्य औषधि विभाग द्वारा जिले में की जा रही कार्रवाई से मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थों समेत अन्य लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलने लगी है। लगातार कार्रवाई में ट्रांसपोर्टनगर के कुदेशिया ब्रदर में मिस ब्रांडिंग, कीर्ति इंटरप्राइजेज व अरेस्टोवेयर हाउस समेत मुड़ापार में गायत्री जनरल स्टोर बिना लाइसेंस के चलते मिले वहीं गोल्डेन बेकर में मिस ब्रांडिंग का मामला सामने आया। उक्त मामलों में प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया गया है.
