Sunday, August 17, 2025
छत्तीसगढ़

कोरबा में कलिंगा कंपनी और भू-स्थापितों के बीच मारपीट मामले में 12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 22 मई 2025/ कोरबा जिले के मानिकपुर SECL खदान में कलिंगा कंपनी और भू-स्थापितों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 4 आरोपियों को पहले ही न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।

यह घटना 17 मई 2025 को कलिंगा कंपनी के कार्यालय में सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल और अन्य लोगों ने जबरन घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस घटना में चक्रधर मोहंती और दीपक डे घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

ये हैं पहले गिरफ्तार किए गए 4 आरोपी:

आलोक कुमार पटेल

विजय कुमार यादव

उदय कुमार पटेल

सुरेश पटेल

बाद में गिरफ्तार किए गए 8 आरोपी:

लव कुमार पटेल पिता दिलीप कुमार उम्र 26 वर्ष, भिलाई खुर्द, कोरबा

राज कुमार पटेल पिता स्वर्गीय रामायण सिंह उम्र 32 वर्ष, भिलाई खुर्द, कोरबा

सुशील कुमार पटेल पिता जान सिंह पटेल उम्र 30 वर्ष, भिलाई खुर्द, कोरबा

अजय कुमार पटेल पिता रिशपाल पटेल उम्र 30 वर्ष, भिलाई खुर्द, कोरबा

संजय कुमार सारथी पिता छबिलाल उम्र 32 वर्ष, मोतीसागर पारा, कोरबा

जितेन्द्र कुमार पटेल पिता मधुप पटेल उम्र 32 वर्ष, भिलाई खुर्द, कोरबा

धनीराम यादव पिता साधुराम यादव उम्र 55 वर्ष, सुभाष ब्लाक, कोरबा

सरजू कुमार जांगड़े पिता शिवलाल जांगड़े उम्र 30 वर्ष, चारपारा, सक्ती