Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

Korba Breaking : वेल्डिंग के दौरान डीजल टैंक में हुआ ब्लास्ट, वेल्डर के हाथ में आई गंभीर चोट

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 14 मई  । कोरबा जिले के टी.पी. नगर स्थित एक निजी कंपनी में हुए हादसे में वेल्डर एक ट्रैलर वाहन के डीजल टैंक की वेल्डिंग कर रहा था.बताया जा रहा हैं की इस दौरान टैंक में बचे डीजल में वेल्डिंग की चिंगारी पड़ने से अचानक ब्लास्ट हो गया.जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई है.हादसे में वेल्डर गंभीर रूप से झुलस गया.मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास की दुकानों के कर्मचारी और राहगीर मदद के लिए पहुंचे.घायल को उचित इलाज हेतु जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे बाहर रेफर कर दिया.जानकारों का कहना है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि अगर आसपास और लोग होते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि घायल का बयान दर्ज किया गया है। हाथ में गंभीर चोट के कारण उनके दाएं पैर से अंगूठा निशान लिया गया है.हादसे में वेल्डर की लापरवाही सामने आई है.टैंक को वेल्डिंग से पहले डीजल से खाली नहीं किया गया था.