Tuesday, August 5, 2025
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

आकाशवाणी.इन

रायपुर/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

https://x.com/PMOIndia/status/1921894177316483408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1921894177316483408%7Ctwgr%5E3ec96bffeaddf84ef1ce1e4c955dbd3ea3e450a4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fvedantsamachar.in%2Fprime-minister-modi-condoled-the-loss-of-life-in-road-accident-in-raipur%2F