कोलकाता के होटल में लगी आग, 14 लोगों की मौत, कई घायल; राहत-बचाव अभियान जारी
आकाशवाणी.इन
कोलकाता,30अप्रैल 2025.पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लग गई.हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई.जबकि, कई अन्य लोग घायल हो गए.सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा, आग रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल के परिसर में लगी.जिसके बाद बुर्राबाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग इमारत की खिड़कियों और संकरी दीवारों से भागने की कोशिश करते दिखाई दिए. इस दौरान चौथी मंजिल से कूदने का प्रयास करते समय कई लोग घायल हो गए.उन्होंने बताया कि 14 शव बरामद किए गए हैं और टीमों ने कई लोगों को बचाया है.उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव अभियान अभी भी जारी है.आगे की जांच चल रही है.जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है.उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.हालांकि, उन्होंने संदेह जताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. हालांकि, भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते दमकल विभाग की गाड़ियों को वहां पहुंचने में मुश्किलें हुईं और कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.बता दें कि बुर्राबाजार पूर्वी भारत का सबसे बड़ा थोक बाजार है.
