छत्तीसगढ़: कन्याभोज में गई 6 साल की मासूम की कार में मिली लाश, परिजनों ने लगाया रेप कर हत्या का आरोप, संदेही का घर जलाया
आकाशवाणी.इन
दुर्ग ,07अप्रैल 2025 दुर्ग में कन्या भोग के लिए गई 6 साल की मासूम की लाश पड़ोसी युवक की कार में मिली.पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया है.उधर परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची का रेप कर उसे मारा गया.इसके बाद देर रात संदेही के घर को जला दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. नवरात्रि के मौके पर कन्या भोज के लिए निकली बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. बच्ची की लाश उसी के घर के पास पार्क एक युवक की कार की डिक्की में पाई गई.घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने जमकर कार में तोड़फोड़ और बवाल किया.
संदेही को हिरासत में लेकर जाती पुलिस
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डॉक्टर ने बच्ची की मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया है.वहीं पुलिस पूरे मामले को अभी दबाने में लगी, जिससे लोगों के गुस्से को शांत किया जा सके. मोहन नगर टीआई शिव कुमार चंद्रा ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में अब तक गैंग रेप या रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
गुस्से में लोग और उन्हें समझाती बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस
पूरा एरिया छावनी में तब्दील
बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की सूचना मिलते ही पूरे लोग आक्रोशित हो गए.उन्होंने वहां खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी.सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया की जांच की जा रही है.आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.वहीं संदेही से थाने में पूछताछ की जा रही है.
आग लगने से बाईक जलकर खाक
संदेही के घर को लगाया आग
इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। उन्होंने देर रात संदेही बादल के घर जाकर उसको आग लगा दिया.बड़ी मुश्किल में घर के लोगों ने अपनी जान बचाई.आग लगने से घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी जल गई.पुलिस ने आग बड़ी मुश्किल से बुझाया.परिजन घर में ताला लगाकर दूसरी जगह चले गए है.उस पूरे क्षेत्र को पुलिस बल तैनात कर सुरक्षित किया गया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर 6 साल की मासूम महक यादव यादव की मां और परिजों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है कि उसकी बच्ची रामनवमी पर सुबह सुबह हंसते हुए नौ कन्या भोग खाने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी.कई घंटों की तलाशी के बाद देर शाम को एक कार के अंदर बुरी हालत में मिली.
