डोंगाआमा में रामनवमीं पर पूण्य पहल, 125 परिवार तक पहुची रामचरितमानस
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 06 अप्रैल कोरबा जिला के ग्रामीण अंचल में हिन्दू धर्म और संस्कृति को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है.विभिनन कार्यक्रम के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है.हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सेवा समिति कोरबा द्वारा श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर ग्राम डोंगाआमा के तुर्री दाई मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय रामायण गायन का आयोजन कर 125 परिवारों में श्रीरामचरितमानस का वितरण किया गया.
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम डोंगाआमा को आयोजन के लिए समिति ने भगवान राम के प्राकट्य पर्व पर कार्यक्रम तय किया.ग्राम के तुर्री दाई मंदिर प्रांगण में यह आयोजन संपन्न हुआ. तुर्री दाई मंदिर में ग्रामवासियों का प्राचीन श्रद्धा है.वहाँ अद्भुत जल का श्रोत है जहां से 12 महीनों जल प्रवाहित होता रहता है. गाँव में ग्रामीणों ने धार्मिक चेतना के प्रसार के लिए चैत्र नवरात्र पर यह आयोजन किया.श्रेष्ठ प्रजापालक और समाज के लिए आदर्श स्थापित करने वाले श्रीराम के अवतरण दिवस पर किये गए कार्यक्रम में ग्राम के प्रत्येक परिवार को श्रीरामचरितमानस, भगवा ध्वज व चित्रक प्रदान की गई.इस अवसर पर रामायण गायन व भजनों की प्रस्तुति भी कलाकारों ने दी.जिससे ग्राम का वातावरण भक्तिमय हुआ.
60 कन्याओं का हुआ पूजन व भोजन
चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि को 60 कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया.ग्राम डोंगाआमा के कन्याओं का विधि विधान से पूजन अर्चन कर कन्या भोजन कराया गया.साथ ही उन्हे उपहार भी भेंट किया गया.
उस ग्राम के लिए यह पहला भव्य आयोजन संपन्न हुआ.साथ ही ग्राम वासियों के लिए भोग भंडारा की भी व्यवस्था की गई थी.
आयोजन को सफल बनाने में ग्राम के सरपंच राम साय, राजेंद्र पटेल, किश्मत राठिया, गणेश राम यादव, रघु, संजय, सोन साय, रमला, गीता, अमरीका कोरवा, कोमल, उद्धव राम, सत्यनारायण व सभी ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा.
