आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे किसान: मोहितराम केरकेट्टा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में 21 मार्च को वर्चुअल रूप से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों से चर्चा भी की और उन्हें बधाई दी.
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के शुभारंभ अवसर पर कटघोरा वनमंडल द्वारा जटगा रेंज के बासीन परिसर अंतर्गत ग्राम घुमानीडांड में प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां शेषमणी, निर्मल सिंह कंवर नामक किसान की जमीन पर नीलगिरी एवं सागौन का पौधरोपण कर योजना की शुरुआत की गई.
उक्त कार्यक्रम में पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, डीएफओ प्रेमलता यादव, एसडीओ श्री त्रिपाठी, रेंजर मनीष सिंह, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों के अलावा ग्राम सरपंच सहित अधिकारीगण व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री केरकेट्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की शुरुआत की गई है जिसका लाभ किसानों व हितग्राहियों को मिलेगा और वे अपनी निजी भूमि में पौधरोपण कर आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। कार्यक्रम में शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा सुरक्षा योजना के तहत कुछ हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई। अतिथियों के द्वारा प्रतिकात्मक रूप से चेक भी दिया गया। वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका लाभ सभी से उठाने की अपील की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया.
