हिंदू नव वर्ष के स्वागत में दुल्हन की तरह सज गया पूरा शहर
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने पैदल चलकर लिया शहर का जायजा
हिंदू नव वर्ष का स्वागत करने के लिए ऊर्जाधानी दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो गई है। शहर के दो हिस्सों में नव वर्ष के स्वागत में भव्यतम आयोजन होना है। जिले में पहली बार ऐसा आयोजन देखने को मिल रहा है जिसकी सुंदरता और भव्यता को निहारने के लिए लोग रात भर सड़क पर नजर आए। पैदल, मोटरसाइकिल और कारों में सवार होकर लोग अपने परिजनों और खासकर बच्चों के साथ शहर की सुंदरता का यह नजारा देखने निकल पड़े। देर रात तक शहर में चहलकदमी का दौर चलता रहा। पहली बार इस तरह की सजावट लोगों को देखने को मिल रही है जो दिपावली त्यौहार से बिल्कुल अलग समय पर हो। सीतामढ़ी से लेकर कोसाबाड़ी तक शहर को विद्युत बल्बों, आकर्षक झालरों, भगवान श्रीराम और हनुमान की अलग-अलग झांकियों से सजाया गया है। पावर हाउस रोड में क्रासिंग से लेकर नहर चौक तक और नहर मार्ग में जगमगाते विद्युत बल्ब सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह सजावट और पेड़-पौधों में की गई रोशनी अलग से जगमगाहट और सुंदरता बखान कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर चौक में भगवान हनुमान और उनके कंधे पर विराजमान श्रीराम और लक्ष्मण की प्रतिमा अपनी ओर आकर्षित करती है। हिंदू क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व व जन सहयोग से सीतामढ़ी चौक से टी.पी. नगर चौक बस स्टैंड तक भव्य शोभायात्रा दोपहर 3 बजे से निकाली जाएगी जिसके परिप्रेक्ष्य में यह तैयारी हुई है।
इसी तरह दूसरा आयोजन कोसाबाड़ी चौक से टैगोर उद्यान टी.पी. नगर इंदिरा विहार तक होना है। सर्व हिंदू समाज के बैनर तले विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से हो रहा है जिसमें कोसाबाड़ी चौक से लेकर सुभाष चौक होते हुए घंटाघर चौक, महाराणा प्रताप चौक, जैन चौक बुधवारी, सीएसईबी चौक तक के क्षेत्र को विभिन्न कटआउट और विद्युत बल्बों से सुसज्जित किया गया है। रात भर सजावट का काम जारी रहा जिसमें ऊंचे-ऊंचे स्ट्रक्चर खड़े कर उसमें आकर्षक लाइटों की सजावट की जाती रही। रात के वक्त अकसर जब अमूमन 12 बजे के बाद शहर में सन्नाटा पसर जाता है तब ऐसे में नव वर्ष का स्वागत की उत्सुकता और सजावट का रोमांच लिए लोग सड़कों पर घूमते-फिरते नजर आए.
पुलिस अधीक्षक स्वयं उतरे सड़क पर
हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज के द्वारा आयोजित होने वाली दो अलग-अलग शोभायात्रा एवं इनमें दर्जनों की संख्या में शामिल होने वाली आकर्षक झांकियों, जीवंत झांकियों के साथ-साथ शामिल होने के लिए आने वाले हजारों हजार की संख्या में रामभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। जगह-जगह स्टॉप पर रखे जाने के साथ-साथ लोगों को डायवर्टेड रूट से आने-जाने के लिए रुट निर्धारित कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने रात के वक्त डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार के साथ पैदल भ्रमण करते हुए आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। रास्ते में जगह-जगह ठहर कर उन्होंने लोगों के लिए डायवर्ट किए गए रूट और आवागमन के आंतरिक मार्गों का भी जायजा लिया.
