पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, 1 गंभीर…
आकाशवाणी.इन
जबलपुर,27 जनवरी 2025.मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के नूनसर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है.टिमरी गांव में दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने सोमवार सुबह हिंसक रूप ले लिया. इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के चार लोगों की फरसे से हमला कर हत्या कर दी गई.जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना का विवरण
घटना पाटन रोड पर टिमरी गांव के पास हुई, जब साहू परिवार के लगभग 12 लड़कों ने दुबे परिवार के सदस्यों पर हथियारों से हमला कर दिया.इस हमले में कुंदन, चंदन, अनिकेत और समीर दुबे की मौके पर ही मौत हो गई.एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ.जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों और पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक.घटना की जड़ में दो महीने पुराना विवाद है.मृतक परिवार ने साहू परिवार के कुछ लोगों को अपने खेत में जुआ और शराब पीने से रोका था.इस पर पुलिस से भी शिकायत की गई थी.इसी बात से नाराज होकर साहू परिवार ने सोमवार सुबह जिम से लौट रहे दो भाइयों पर हमला किया.बचाने आए दो अन्य पर भी हमला कर उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ग्रामीणों में भय का माहौल
इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
