Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

कई महिलाएं पकड़ी गई कोयला चोरी करते, पुलिस ने भेजा जेल

आकाशवाणी.इन

अंबिकापुर,12जनवरी 2025.कोयला चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. हालांकि.मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है.सरगुजा पुलिस ने आज सुबह अमेरा एसीसीएल खदान में कार्रवाई करते हुए कोयला चोरी करने वाले 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.साथ ही चोरी किए कोयला को भी जप्त किया है.

दरअसल.अमेरा सीसीएल खदान से ग्रामीणों द्वारा रोजाना दो से तीन ट्रक कोयला चोरी किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. मामले में कोयला तस्करी का सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.