Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

केबिनेट मंत्रियों को घेरा हजारों महिलाओं ने,काफिला रोका

आकाशवाणी.इन

कोरबा,12जनवरी 2025 कोरबा.फ्लोरा मैक्स निजी कंपनी से ठगी का शिकार हुई महिलाओं के द्वारा कर्ज माफी की मांग की जा रही है.आज आईटीआई तानसेन चौक पर कोरबा जिले के अलावा दूसरे जिलों से आई पीड़ित महिलाओं के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया.दोपहर करीब 1 बजे किए गए चक्काजाम के दौरान यही चौक पर स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम को महिलाओं ने घेर लिया.चक्का जाम होने के कारण कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को बालको की ओर से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया था.इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मौजूद थे.इधर जब रामविचार नेताम के आने की जानकारी महिलाओं को हुई तो उन्होंने वनवासी आश्रम के सामने एकत्र होकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया.कार्यक्रम समाप्ति के बाद श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम जब वहां से रवाना होने के लिए अपने वाहन में बैठे तो गेट पर ही महिलाओं ने इनका काफिला रोक दिया.मजबूरन दोनों मंत्रियों को कार से उतरकर वापस कार्यक्रम स्थल पर जाना पड़ा.सुरक्षा की दृष्टि से चैनल गेट को बंद कर दिया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला भी आज कोरबा में हैं.घेराव की जानकारी होते ही कलेक्टर अजीत वसंत.एसपी सिद्धार्थ तिवारी से लेकर तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे.उनके द्वारा आंदोलन के नेतृत्व कर्ताओं को समझाइश दी जा रही है ताकि दोनों मंत्रियों को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित निकाला जा सके.

समाचार लिखे जाने तक यह गतिरोध कायम है और चौक पर हजारों की संख्या में महिलाओं का जमावड़ा लगा हुआ है.