Sunday, August 3, 2025
NATIONAL NEWS

फ्लैट में धमाके के बाद मचा हड़कंप, परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलना पड़ा महंगा

आकाशवाणी.इन

पालघर,10जनवरी 2025: महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक फ्लैट में उस वक्त जोरदार धमाका हुआ जब कुछ लोग परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे. इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.धमाका इतना तेज था कि पास के क्षेत्रों में भी इसकी आवाज सुनाई दी.घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि धमाका बॉटल्स के अंदर किसी प्रकार के केमिकल रिएक्शन के कारण हुआ होगा.जो एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान उत्पन्न हुआ.पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं.जिनका उपयोग एक्सपायरी डेट को बदलने के लिए किया जा रहा था.यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस अवैध गतिविधि का मुख्य उद्देश्य क्या था.