Tuesday, August 5, 2025
छत्तीसगढ़

जशपुर में यात्रियों से भरी बस पुलिया से पलटी, दर्जनों घायल

आकाशवाणी.इन

जशपुर में यात्रियों से भरी बस पुलिया से पलटी, दर्जनों घायल

08जनवरी 2025 छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देर रात 2 बजे एक बस दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गए.प्रियदर्शी नामक यह बस जशपुर से रायगढ़ जा रही थी.जब कोतबा चौकी क्षेत्र के फिंटिंगपारा के पास सकरी पुलिया के कारण अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई.

दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है.गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.