महासमुंद के 1 लाख से ज्यादा किसानों में बेचा सवा 6 लाख टन धान
आकाशवाणी.इन
महासमुंद के 1 लाख से ज्यादा किसानों में बेचा सवा 6 लाख टन धान
महासमुन्द,31दिसंबर 2024.खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है.नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि 31 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 109919 किसानों से 633815.56 टन धान खरीदा गया.जिसकी राशि 1457 करोड़ 77 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई.
उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में 2 करोड़ 10 लाख 30 हजार 345 बारदाना प्राप्त हुआ है.जिसमें एक करोड 6 लाख 90 हजार 127 नया बारदाना है.83 लाख 61 हजार 129 बारदाना मिलर से प्राप्त.15 लाख 90 हजार 809 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 88 हजार 280 बारदाना प्राप्त हुआ है.एक करोड़ 65 लाख 38 हजार 308 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है.अभी 44 लाख 92 हजार 37 बारदाना शेष है.
