Sunday, August 3, 2025
Accidentकोरबा न्यूज़

बाइक सवार ठेकेदार के सिर पर चढ़ा ट्रैक्टर का पहिया, दर्दनाक मौत…

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत हाई स्कूल नवापारा के सामने हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गयी है। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय खरमोरा निवासी शंकर मुखर्जी के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जल जीवन मिशन के अंतर्गत ठेकेदारी कार्य के सिलसिले से अपनी मोटरसाइकिल से ग्रामीण क्षेत्र रामपुर आया हुआ था और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि उसकी सांसे घटना स्थल पर ही उखड़ गई और सड़क लहूलुहान हो गया। फिलहाल करतला पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ठेकेदार को ठोकर मारने के बाद भागने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने लावारिस हालात में जंगल से खोज निकाला है और आगे की कार्रवाई कर रही है.