जिले में अब तक 981184.80 क्विंटल धान की खरीदी
आकाशवाणी.इन
कोरबा,21दिसंबर 2024 संभागयुक्त बिलासपुर महादेव कांवरे ने आज कोरबा जिले के पाली धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया.उन्होंने केंद्र में धान की नमी परीक्षण का अवलोकन कर सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया.कमिश्नर ने केंद्र में अब तक हुए धान खरीदी,धान उठाव, बारदाने की उपलब्धता .किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था के सम्बंध में प्रबंधक से जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी नही होना चाहिए.साथ ही उनकी सहूलियत के लिए केंद्र में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए.कांवरे ने केंद्र में किसानों की सुविधा के लिए उपलब्ध माइक्रो एटीएम की के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए.जिससे किसान समिति पर ही 10 हजार तक की राशि का आहरण आवश्यक्तानुसार कर सकें.इस अवसर पर एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
पाली धान खरीदी केंद्र में आज दिनांक तक किसानों से 13753.20 क्विन्टल धान की खरीदी की गई है.6672 क्विन्टल धान का उठाव कर लिया गया है.शेष भंडारित धान का शीघ्रता से उठाव सुनिश्चित किया जा रहाहै.केंद्र में 53 हजार बारदाना शेष बचे है जिससे धान खरीदी में किसी प्रकार की समस्या नही होगी.
जिले में शीघ्रता से हो रहा धान का उठाव
जिले में अब तक पंजीकृत किसानों से कुल 981184.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है एवं समितियों से 396788.40 क्विन्टल (कुल 40.44 प्रतिशत) धान का उठाव कर लिया गया है.वर्तमान में धान उपार्जन केंद्रों में 584396.40 क्विन्टल धान उठाव के लिए शेष है.जिला प्रशासन द्वारा समितियों से धान का उठाव भी तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है.
