Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़शोक समाचार

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने सहपाठी गोपाल थवाईत के निधन पर जताया शोक

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गोपाल थवाईत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे बालसखा, सहपाठी मित्र जो कक्षा 9वीं से मेरे साथ रहे कालेज के दिनों में हम रूम मेट भी थे। तब से आज तक साथ-साथ रहे हर अच्छे व बुरे दौर में मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाले मेरे प्रिय मित्र, पारिवारिक सदस्य, मेरे बड़े भाई, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कोरबा जिला प्रभारी गोपाल थवाईत के निधन की खबर से मन बेहद विचलित व दुखी है। पूरे परिवार में शोक व्याप्त है, परम पिता परमात्मा मृतात्मा को शांति प्रदान करे व परिजनो को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.