नाबालिग से ले लिया मोबाइल, रात में कमरे में जाकर लगा ली फांसी
आकाशवाणी.इन
बिलासपुर, 16 दिसम्बर। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली छात्रा अपने घर पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली.स्वजन उसे फंदे से उतारकर अपोलो पहुंचे.वहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है.प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि छात्रा ज्यादा समय तक मोबाइल चलाती थी.स्वजन उसे मना करते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने कहते थे.आशंका है कि स्वजन ने मोबाइल ले लिया,तो इस बात से नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा.
सरकंडा थाना टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि वसंत विहार के पास रायल पैलेस के सामने रहने वाली एंजल जैसवानी नौवीं कक्षा की छात्रा थीं.शनिवार की रात वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली.स्वजन ने आनन-फानन में फंदा काटकर छात्रा को अपोलो अस्पताल पहुंचाया.
वहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी.इस पर पुलिस ने रविवार को शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है.फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा.
मोबाइल की लत बच्चों में एक आम समस्या बनती जा रही है.कई बार इसके गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं.समय रहते इस ओर उचित ध्यान नहीं देकर समस्या का समाधान किया जा सकता है.उन्होंने पालकों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है. साथ ही कुछ सुझाव दिए हैं.डॉ. गामिनी वर्मा, जिला अस्पताल
