Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,

आकाशवाणी.इन

सूरजपुर,16 दिसंबर 2024.जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सरसताल गांव में एक ग्रामीण की हाथी के हमले में मौत हो गई.जिसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और बोजा मार्ग में चक्काजाम कर दिया.गांव वाले आरोप लगा रहे हैं कि रात के अंधेरे में बिजली गुल होने के बाद हाथी गांव में घुस आया और घर के बाहर खड़े ग्रामीण को कुचल दिया.ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है.जिनकी लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.

घटना के बाद से मृतक के परिवार और अन्य ग्रामीण नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.इस मुद्दे पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं,लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारी अभी भी मुआवजा और उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.यह घटना सरसताल के जंगलों से बिछड़े हुए हाथी के बारे में बताती है.जो अब तक कई गांवों में पहुंच चुका है.अब ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है,जिससे स्थानीय प्रशासन के लिए स्थिति काबू में रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है.