Sunday, August 3, 2025
अम्बिकापुर

जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने जेल परिसर में किया श्रमदान

आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ सरकार के एक वर्ष सफलता पूर्वक बीत जाने पर केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में रविवार को श्रमदान की परिभाषा-जन कल्याण की अभिलाषा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया.

जेल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जेल परिसर एवं जेल के बाहरी भागों में अभियान चलाकर पॉलीथीन बैग,झाड़ियों एवं अन्य कचरों को निपटान किया गया.केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक योगेश क्षत्री ने बताया कि स्वच्छता अभियान के साथ ही जेल बाड़ी में विभिन्न सब्जियों के पौधा रोपण किया गया,जिसमें टमाटर,फूलगोभी,पत्ता गोभी आदि के पौधे रोपित किए गए.इस कार्यक्रम में जेल प्रशासन की ओर से उप जेल अधीक्षक आर.आर.मातलाम,वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्रीमती बानी मुखर्जी, सहायक जेल अधीक्षक ए.के.बाजपेयी,और संजय कुमार खैरवार,वरिष्ठ बढ़ई प्रषिक्षक प्रभाकर महाराणा,शिक्षक डिगम्बर सिंह कंवर एवं समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया.सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल.के तहत में जेल विभाग को सौंपे गये गतिविधियों का सुचारू रूप से सम्पादन किया गया.