Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

बिजली कर्मचारी संघ का 13 दिसंबर को रायपुर मुख्यालय में महा धरना

आकाशवाणी.इन

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ ने पॉवर कंपनी में पुरानी पेंशन लागू करने, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, चतुर्थ उच्च वेतनमान, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी भत्ता, ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा,
पदोन्नति सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का पुन: आगाज कर दिया है. दुर्ग में आयोजित छत्तीसगढ़़ बिजली कर्मचारी संघ-महासांघ के प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुईं। बैठक में कहा गया कि विगत 23 अक्टुबर को पॉवर कंपनी के अध्यक्ष के साथ संपन्न वार्ता में सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं किए जाने पर संगठन को आंदोलन की राह पर चलना पड़ा है, महासंघ के महामंत्री नवरतन बरेठ ने बताया गया कि आगामी 13 दिसंबर को प्रदेश मुख्यालय डंगनिया में सभा प्रदर्शन करते हुए पॉवर कंपनी को अंतिम चेतावनी दी जाएगी और मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में जनवरी से काम बंद हड़ताल किया जाएगा.

बैठक की अध्यक्षता प्रंतीय अध्यक्ष बीएस राजपूत ने की. बैठक में अखिल भारतीय मंत्रीव विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल व राष्ट्रीय पदाधिकारी अरुण देवांगन ने मार्गदर्शन किया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री नवरतन बरेठ ने किया। बैठक में बिजली कर्मियों की कार्य के दौरान हुई मृत्यु की घटना पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया। अंत में दो मिनट का मौन रख कर मृत कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बैठक का समापन कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया.