संपत्तिकर मुक्त किये जाएं झुग्गी-झोपड़ियां और आवास- एल्डरमैन सनंददास दीवान
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
👉एल्डरमैन सनंददास दीवान ने महापौर को लिखा पत्र
नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमैन एवं वार्ड 4 के वरिष्ठ नागरिक सनंददास दीवान ने निगम क्षेत्र के समस्त झुग्गी-झोपड़ियों एवं आवासीय मकानों को संपत्ति कर से मुक्त करने के संबंध में महापौर राजकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है। इस पत्र में महापौर सहित निगमायुक्त से मांग की गई है कि निगम के प्रस्तुत होने वाले 2023-24 के बजट में इस प्रस्ताव को लाया जाकर एमआईसी व सामान्य सभा में पारित कराया जाए.
श्री दीवान ने कहा है कि कोरबा के आम जनमानस की विसंगति का भार भी संचालित उद्योगों/कारखाना प्रबंधन पर दाल दिया जाना चाहिए जिनके कारण आम जनता प्रदूषण की मार झेल रही है और कई तरह की बीमारियों से अमूमन हर कोई ग्रसित है इसलिए झुग्गी-झोपड़ी और आवासीय मकानों पर लगने वाले संपत्ति कर का मूल्यांकन कर इसकी भरपाई उपक्रमों से कराई जाए। इस मांग को गंभीरता से लेने का आग्रह श्री दीवान ने महापौर से किया है। श्री दीवान की इस मांग को यहाँ बहुत ही प्रबल समर्थन प्राप्त हो रहा हैं आमजनो ने श्री दीवान की मुक्त कंठ से प्रसंशा की है.
